यहां जाखनदेवी में सीवर लाइन के काम में लगे ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक चालक की मौत हो गईं इसका वीडियो पास की एक दुकान में कैद गया। लोगों ने दोषी को पकड़ने और काम कर रहे ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है।
गौरतलब है कि महीने के पहले सप्ताह से जाखनदेवी आरा मशीन के पास से शिखर होटल तक सीवर लाइन का काम चल रहा है। लोग इसे लेकर कई बार विभाग और ठेकेदार की लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे थे कि आज यह हादसा हो गया।
लोगों का आरोप है कि यह काम इतनी धीमी गति से हो रहा है कि 15 दिन से ज्यादा काम होने के बाद भी महज 800 मीटर सीवर लाइन डल पायी है।
आज बिमौला के पूर्व प्रधान हरीश सिंह बिष्ट उर्फ शंकर अपनी बाइक में बाजार को जा रहे थे कि अचानक गोपाल एल्युमिनियम के पास ट्रैक्टर सामने से आया और उन्हें कुचल दिया। लोगों ने उन्हें बेस अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई। अब देखना है कि इतनी बड़ी लापरवाही पर प्रशासन क्या कार्रवाही करता है।