Almora breaking-सीवर लाइन के काम में लगे ट्रैक्टर ने बाइक चालक को कुचला,मौत

अल्मोड़ा के जाखन देवी में सीवर लाईन के काम में लगे ट्रैक्टर ने एक बाइक चालक को कुचल दिया। बाइक सवार को तत्काल अस्पताल ले…

almora breaking Bike driver crushed by tractor engaged in sewer line work, dies

अल्मोड़ा के जाखन देवी में सीवर लाईन के काम में लगे ट्रैक्टर ने एक बाइक चालक को कुचल दिया। बाइक सवार को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नही जा सका। मृतक हवालबाग विकासखण्ड के बिमौला का रहने वाला है।इसके पीछे ठेकेदार की लापवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।मृतक हरीश सिंह बिष्ट उर्फ शंकर बिमौला के पूर्व प्रधान रह चुके है।


जाखनदेवी में आरा मशीन के पास से शिखर होटल तक सीवर लाइन का कार्य ​इस महीने की शुरूवात से चल रहा है। लोग इसे लेकर कई बार विभाग और ठेकेदार की लापरवाही को लेकर सवाल उठा रहे थे कि आज यह हादसा हो गया।


लोगों का आरोप है कि यह काम इतनी धीमी गति से हो रहा है कि 15 दिन से ज्यादा काम होने के बाद भी महज 800 मीटर सीवर लाइन डल पायी है।


आज बिमौला के पूर्व प्रधान हरीश सिंह बिष्ट उर्फ शंकर अपनी बाइक में बाजार को जा रहे थे कि अचानक गोपाल एल्युमिनियम के पास ट्रैक्टर सामने से आया और उन्हें कुचल दिया। लोगों ने उन्हें बेस अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में उनकी मौत हो गई। अब देखना है कि इतनी बड़ी लापरवाही पर प्रशासन क्या कार्रवाही करता है।