इसे कहते है देशी जुगाड़,चूल्हे में ही फिट कर दिया गीजर,देखे वीडियो

सर्दी के मौसम में हर किसी को आग सेकना पसंद होता है। इतना ही नहीं बल्कि चूल्हे पर खाने बनाने का भी अलग ही मजा…

इसे कहते है देशी जुगाड़,चूल्हे में ही फिट कर दिया गीजर,देखें वीडियो

सर्दी के मौसम में हर किसी को आग सेकना पसंद होता है। इतना ही नहीं बल्कि चूल्हे पर खाने बनाने का भी अलग ही मजा होता है। इसमें आप खाना भी बना सकते है और आग भी सेंक सकतें हैं।

आप चूल्हे में रोटियां बनाए या पानी भी गर्म कर ले। अब इस। समस्या से निपटने के लिए बाजार में एक नया जुगाड सामने आया है जिसका वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में एक चूल्हा दिख रहा है। जिसमें खास बात यह है कि था 2 इन 1 है। यानी इसमें खाना तो बनेगा ही और पानी भी गर्म होगा। इस चूल्हे पर 2 पाइप लगें हुए है। ऊपर वाले पाइप में आप ठंडा पानी डालेंगे तो गरम सतह से गरम हुआ पानी दूसरे वाले पाइप से निकलेगा। साथ ही गर्म गर्म पराठे सिकने का काम चलता रहेगा।