अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम कल से होगा शुरू , देखिए पूरा शेड्यूल

22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया…

Shri Ram Mandir Ayodhya front

22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम के बाल स्वरूप की प्रतिष्ठा होगी। पत्थर की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को जाएगी।

यह प्रतिमा 150 से200 किलो की होगी। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही कई हस्तियां शिरकत करेंगी। आगे बताया कि इस शुभ अवसर के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सभी ट्रस्टी, करीब140 परंपराओं के धर्माचार्य , आदिवासी, गिरिवासी समुंद्र तट वासी परंपरा के महात्मना, सभी प्रकार के खेल, विज्ञान, प्रशासन, लेखक, साहित्यकार, कलाकार, मूर्तिकार न्यायपालिका और हर विद्या के श्रेष्ठजन को निमंत्रण दिया गया है। बताया की मंदिर निर्माण में योगदान देने वाले लोग, मंदिर को बनाने में जिनका भी योगदान रहा वह सभी इस शुभ अवसर के साक्षी होंगे।

चंपत राय ने आगे बताया कि 22 जनवरी को मृगशिरा नक्षत्र है। उस दिन दोपहर 12:20 बजे प्राण प्रतिष्ठा होगी। यह मुहूर्त गणेश्वर शास्त्री ने निकाला है। पूजन विधि वारणवासी के लक्ष्मीकांत दीक्षित के नेतृत्व में 16 जनवरी से शुरू होगी और 21 जनवरी तक लगातार चलेगी। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए न्यूनतम आवश्यक पूजा होगी। जिस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी वह करीब 150 से 200 किलो वजन वाली यह प्रतिमा 5 वर्ष के खड़े बालक की है।

18 जनवरी को गर्भगृह में उसे अपने आसन पर खड़ा किया जाएगा। 16 जनवरी को प्रायश्चित एवम कर्म कूटी पूजन होगा। जिसके अगले दिन 17 जनवरी को राम लला की मूर्ति रामजन्म भूमि परिसर में प्रवेश करेगी। 18 जनवरी को सांयकाल में तीर्थ पूजन और जलयात्रा होगी। वही 20 जनवरी को सुबह शार्क राधिवास, फलाधिवास और शाम के समय पुष्पाधिवास होगा। 21 को सुबह मध्याधिवास और शाम को शय्याधिवास किया जाएगा। 22 को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसमें 121 आचार्य होंगे।