साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका: यह तीन नंबर डायल करते ही आपका अकाउंट हो जाएगा खाली , सरकार ने किया अलर्ट

सरकार ने स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है। दूर संचार विभाग ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को लेकर अलर्ट जारी किया है। गौरतलब…

scam grunge red stamp square 260nw 1012719211

सरकार ने स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है। दूर संचार विभाग ने देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स को लेकर अलर्ट जारी किया है। गौरतलब है कि बीते दिन हमने आपको स्कैम के बारे अलर्ट करते हुए बताया था कि कॉल फॉरवर्ड करके आपके बैंक का अकाउंट खाली किया जा सकता है।

वही अब दूरसंचार विभाग ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि किसी के भी कहने पर 401 नंबर डायल ना करें। इससे आपके सभी कॉल किसी नए नंबर पर डायवर्ट किए जा सकते है, और आपके साथ कभी भी धोखधड़ी की जा सकती है। साइबर ठग लोगों को फोन करके कुछ बातों में भरमाते है और फिर 401 डायल करने के लिए कहते है। इस नंबर के साथ ठग आपको नंबर को भी डायल करने के लिए कहते है। ठग कहते है …. सर , पार्सल कैंसिल करने के लिए 401 नंबर डायल करें। जैसे ही आप 401 नंबर डायल करेंगे तो ठग के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते है।

साइबर ठग कहते है आपका पार्सल आया है, कृपया अपना डिलीवरी के लिए एड्रेस को कन्फर्म करें। लेकिन जब आप कहेंगे की हमने कोई पार्सल ऑडर नही किया था फिर ठग कहेंगे लेकिन आपके नंबर से पार्सल ऑडर हुआ है जिसे अब आपको कैंसल करना होगा।जिसके लिए वे 401 डायल करने के लिए कहते हैं और इसी के साथ उस नंबर को भी डायल करवाते हैं जिस पर उन्हें कॉल को फॉरवर्ड कराना होता है। इसके बाद आपके नंबर पर आने वाले कॉल ठग के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाते हैं। उसके बाद वह आपके नंबर से नया सिम कार्ड लेता है और आपका नंबर बंद हो जाता है। सिम कार्ड जारी होते ही ठग आपके बैंक अकाउंट में भी सेंध लगा देता है।

अपने कॉलिंग एप को ओपन करें और सेटिंग में जाएं।सेटिंग में जाकर कॉल फॉरवर्डिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।यहां आपको दिख जाएगा कि कॉल फॉरवर्ड हो रहा है या नहीं।यदि ऑन है तो उसे ऑफ कर दें।अधिक दिक्कत होने पर कस्टमर केयर को कॉल करें और कॉल फॉरवर्डिंग को बंद करने के लिए कहें।