शादी समारोह में तीन लोगों पर गुलदार ने किया हमला , दो की हालत गंभीर

गुलदार ने तीन लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गुलदार ने हमला खटीमा ग्राम सभा भुड़ाई में…

n5741347641705225870949a148b5fa3b7d72401168bb63d7ee7a1ce8031b3b5b0048174cbd08b89d30d242 1

गुलदार ने तीन लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गुलदार ने हमला खटीमा ग्राम सभा भुड़ाई में सो रहें तीन लोगों पर किया। इस दौरान एक के पैर में खरोच और हल्की चोट के निशान है।

परिजनों द्वारा तीनो घरेलू उपचार के बाद खटीमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम सभा भुडाई निवासी नीरज सिंह के घर पर शादी समारोह था, शादी में आए ग्राम बिसौता नौगवानाथ निवासी रजनीश सिंह राणा, ग्राम भाड़ा भुड़िया निवासी अनुराग, भुदाई निवासी दिनेश सिंह घर की छत पर सो रहें थे तभी रात के समय इन सभी पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार ने दिनेश के मुंह पर हमला कर जबड़ा फाड़ दिया जबकि रजनीश के नाक और ठुड्ढी पर हमला किया।

इसके साथ अनुराग के पैर पर झपट्टा मारा जिससे उन्हें हल्की चोट आई है। इस बीच शादी समारोह में आए अन्य मेहमानों के बीच हड़कंप मच गया। इस दौरान तीनो को घरेलू उपचार दिया गया और सुबह होते ही उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां पर दिनेश और रजनीश को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।

खटीमा रेंजर महेश जोशी ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीम गठित कर घटना स्थल की जांच की जाएगी।