दुकान में चोरी करने के लिए घुसा चोर,हुई ऐसी घनघोर बेइज्जती,आप भी देखेंगे वीडियो तो नहीं रोक पाएंगे हंसी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक पैसे चोरी करने के मकसद से कॉस्मेटिक की दुकान में जाता है लेकिन…

IMG 20240113 201900

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक पैसे चोरी करने के मकसद से कॉस्मेटिक की दुकान में जाता है लेकिन उसके साथ जो होता है वह सब जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

https://twitter.com/crazyclipsonly/status/1745290094674624881

सोशल मीडिया में वायरल हो रहें वीडियो पर दिख रहा है कि चोर एक कोस्टमेटिक शॉप में घुसता है। जैसे ही चोर दुकान में घुसता है और सबसे नीचे झुकने के लिए कहता है। जिसके बाद वह सबसे पैसा देने के लिए कहता है। जिसके कुछ समय बाद वह कैश काउंटर पर बैठे व्यक्ति के पास जाता है और उससे भी पैसे मांगने लगता है। वही एक कुर्सी पर बैठी महिला उठ कर जाने लगती है लेकिन उसको रोककर कहता है पैसे दो। लेकिन महिला युवक को इग्नोर कर बाहर चले जाते हैं।

कैश काउंटर पर बैठा हुआ व्यक्ति फोन पर बात करता है वह भी चोर को इग्नोर मारता है। कुछ समय बाद चोर देखता है कि कोई उसकी बात नही सुन रहा है और ना कोई उसे पैसे दे रहा है ना उसको देखकर डर रहा है। यह देख चोर खुद ही दुकान से बाहर चले जाता है।

चोर की इस बेज्जती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो @crazyclisomly नाम के पेज शेयर किया गया है। यह वीडियो चार लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो पर तेजी से कमेंट भी आ रहें हैं।