यहां रिश्वत लेते हुए पीआरडी जवान हुआ गिरफ्तार, दरोगा हुआ फरार

देहरादून। उत्तराखंड में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाही करते हुए हरिद्वार से एक पीआरडी जवान को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार…

देहरादून। उत्तराखंड में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाही करते हुए हरिद्वार से एक पीआरडी जवान को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात को हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र की शांतरशाह चौकी में मारपीट के मामले में एफआर लगाने के नाम पर यह रिश्वत दी जा रही थी। वहीं इस कार्यवाही के बाद थाने का दरोगा मौके से फरार हो गया।

गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम आरोपी को देहरादून ले गई और पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दरोगा और पीआरडी जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीआरडी जवान को जेल भेज दिया गया जबकि दरोगा की तलाश में विजिलेंस जुटी है।