बर्फबारी को अपनी आंखों से निहारना चाहतें हैं तो , आइए उत्तराखंड के इन खूबसूरत हिल स्टेशनो पर

सर्द मौसम आते ही लोगों को बर्फबारी का इंतजार रहता है। हिल स्टेशन में सर्द के मौसम जमकर बर्फबारी होती है। जिसका इंतजार पर्यटकों के…

725359 nainital

सर्द मौसम आते ही लोगों को बर्फबारी का इंतजार रहता है। हिल स्टेशन में सर्द के मौसम जमकर बर्फबारी होती है। जिसका इंतजार पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी बेसब्री से रहता है। बर्फ का लुफ्त उठाने के लिए देश विदेशो से भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंचते है।

यूं तो भारत में उत्तर से लेकर दक्षिण तक सभी हिल स्टेशन की बर्फबारी अद्भुत और अनुपम होती है। लेकिन ज्यादातर पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हिमाचल और उत्तराखंड के हिल स्टेशन की ओर रुख करते है। हम आपको बताते है कि आप किस किस स्थानों पर जाकर सफेद बर्फ की चादर को छू सकतें है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए सबसे अच्छी जगह है उत्तराखंड।

उत्तराखंड एक ऐसा पहाड़ी क्षेत्र जहां के हर छोटे छोटे हिल स्टेशन पर जमकर बर्फबारी होती है। यदि आपको बर्फबारी का लुफ्त उठाना है आपके के लिए सबसे अच्छी जगह है उत्तराखंड, यहां बर्फबारी के लिए हिल स्टेशन की रानी मसूरी से लेकर भारत का मिनी स्विटजरलैंड ओली तक कई ऐसे हिल स्टेशन है जो पूरे विश्वभर में प्रसिद्ध है।

यह है उत्तराखंड की सबसे अच्छे हिल स्टेशन :- औली, नैनीताल , मुनस्यारी, धनौल्टी, कौसानी, चौपटा, कानाताल, मसूरी, भीमताल,पिथौरागढ़ यह स्थान बर्फबारी के लिए सबसे अच्छे है।