राज्य स्तरीय बास्केटबॉल में बालक वर्ग में रामनगर व देहरादून तथा बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ व देहरादून का फाइनल में प्रवेश

खेल निदेशालय के सौजन्य से एवं जिला बास्केटबॉल संघ, पिथौरागढ़ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता के…

IMG 20240110 WA0183


खेल निदेशालय के सौजन्य से एवं जिला बास्केटबॉल संघ, पिथौरागढ़ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय, पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले खेले गये। अण्डर-17 बालक वर्ग का पहला सेमीफाइनल पिथौरागढ़ एवं रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें रोमांचकारी/कड़े मुकाबले में रामनगर ने पिथौरागढ़ को 68-67 अंकों से हराया। दूसरा सेमीफाइनल देहरादून एवं ऊधमसिंह नगर के मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून ने ऊधमसिंह नगर को 58-25 अकों से हराया।
ओपन बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल पिथौरागढ़ एवं अल्मोड़ा के मध्य खेला गया, जिसमंे पिथौरागढ़ ने अल्मोड़ा को 47-35 अंकों से पराजित किया। दूसरा सेमीफाइनल देहरादून एवं नैनीताल में मध्य खेला गया, जिसमें देहरादून ने नैनीताल को 43-25 अंकों से पराजित किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को पूर्वान्ह 10.00 बजे से बालक वर्ग में रामनगर एवं देहरादून तथा बालिका वर्ग में पिथौरागढ़ एवं देहरादून की टीमों के मध्य खेला जायेगा। दोनों वर्गो में विजेता, उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को आकर्षक ट्राफी, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किये जायेगें।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अंकुश रौतेला, सावन मेहरोत्रा, गोविन्द सिंह परिहार, करन शर्मा, संदीप कुमार, सुभाष पाण्डेय, केशर सिंह, योगेश कुमार, अभिषेक खोलिया, संजय रावत ने निभायी
इससे पूर्व आज बालक वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों का शुभारम्भ श्रीमती चन्द्रा पन्त, पूर्व विधायक पिथौरागढ़ द्वारा तथा बालिका वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबलों का शुभारम्भ हरि दत्त कापड़ी एवं राजेन्द्र सिंह जेठी अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुकुल पाठक द्वारा किया गया। सतीश कुमार, बास्केटबॉल प्रशिक्षक द्वारा अतिथियों का स्वागत एवं सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष उमेश महर, उपाध्यक्ष पंकज पाण्डे, सचिव हरीश सिंह दिगारी, राजकीय शिक्षक संघ पिथौरागढ़ के जिलामंत्री प्रवीण सिंह रावल, मदन शाही, संजय सिंह रावत, योगेश कुमार, केशर सिंह, अभिषेक खोलिया, चन्द्रशेखर शर्मा, अनवर हुसैन, सतीश कुमार, प्रदीप सिंह, पुष्कर सिंह रावत, लीलाधर जोशी, उमेश चन्द्र जोशी, भूपाल सिंह चुफाल, गौरव पन्त, हरीश गोस्वामी, जगत सिंह महरा, मुकुल चन्द्र पाठक, नरेन्द्र सिंह बिष्ट, भूपेश बिष्ट, सौरभ पोखरियाल, अभिषेक मुरारी, प्रकाश जंग थापा, सरोज, सुनील प्रसाद, निखिल महर, गौरव चन्द्र जोशी, किशन सिंह एवं कई खेल प्रेमी उपस्थित रहे।