इन पांच आसान तरीकों से जानिए अपनी स्किन का टाइप

आपके शरीर का सबसे मुलायम अंग आपकी स्किन होती है। जिसके लिए आपको अपनी स्किन की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। लेकिन इससे पहले…

IMG 20240109 165706

आपके शरीर का सबसे मुलायम अंग आपकी स्किन होती है। जिसके लिए आपको अपनी स्किन की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। लेकिन इससे पहले आपको जानना होगा की आपकी स्किन का टाइप कौन सा है। जिससे आप स्किन की देखभाल करने के लिए सही प्रोडक्ट्स और रूटीन का चुनाव कर सकतें हैं। आमतौर चार प्रकार की स्किन टाइप होती है। ड्राई, ऑयली, कॉम्बिनेशन और नॉर्मल। अपनी स्किन टाइप को जानने के लिए आप इन आसान तरीकों का इस्तेमाल कर सकतें है।

1. टिश्यू टेस्ट : अपने चेहरे धोने के एक घंटे बाद , अपने टी जोन माथा और नाक पर एक टिश्यू को हल्के से दबाएं। अगर आपकी स्किन से तेल निकला तो आपकी स्किन ऑयली है।

2. चेहरे को धोने के बाद आपकी स्किन टाइट लग रही है तो आपकी स्किन टाइप ड्राई या सेंसटिव है। अगर आपकी स्किन फ्रेश लग रही है। तो स्किन टाइप नॉर्मल है। अगर आपका टी जोन साफ लग रहें है तो आपकी स्किन टाइप कॉम्बिनेशन है। यदि आपकी स्किन चमकदार लग रही तो आपकी स्किन टाइप ऑयली है।

3. चेहरे को धोने के बाद एक ब्लोटिंग पेपर रखें। अगर पेपर पर तेल के निशान आ जाए तो आपकी स्किन टाइप ऑयली है। अगर पेपर पर कुछ भी ना आए तो आपकी स्किन टाइप ड्राई है। अगर पेपर पर सिर्फ टी जोन के हिस्से में तेल के निशान आए तो आपकी स्किन टाइप कॉम्बिनेशन है। अगर पेपर पर थोड़ा बहुत तेल के निशान आए तो आपकी स्किन टाइप नॉर्मल है।

4. अपने चेहरे के पोर्स का आकार देखें। अगर आपकी स्किन टाइप नॉर्मल है, तो आपके पोर्स दिखाई देंगे, लेकिन बड़े नहीं होंगे। आइने से कुछ कदम पीछे हटें। अगर आप अभी भी अपने पोर्स देख सकते हैं, तो आपकी स्किन टाइप ऑयली है। अगर आपके पोर्स बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं, तो आपकी स्किन टाइप ड्राई है।

5. अपने चेहरे को आइने में देखें। अगर आपके चेहरे पर लाल, फ्लेकी पैचेज हैं, तो आपकी स्किन टाइप ड्राई और/या सेंसिटिव है। अगर आपका चेहरा सारा चमक रहा है, तो आपकी स्किन टाइप ऑयली है। अगर आपका चेहरा कुछ हिस्सों में चमक रहा है, तो आपकी स्किन टाइप कॉम्बिनेशन है।

इन तरीकों की मदद से आप आसानी से अपनी स्किन टाइप को पहचान सकते हैं और उसके अनुसार अपनी स्किन की देखभाल कर सकते हैं। आपकी स्किन टाइप को जानना आपके लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि इससे आप अपनी स्किन को स्वस्थ और सुंदर रख सकते हैं।