कुमाऊं आयुक्त ने मारा छापा, रेस्टोरेंट में परोसी जा रही थी कीड़े और फंफूदी वाली दाल सब्जी

नैनीताल। हाईकोर्ट में एक मामले में सोमवार को पेश होनेके बाद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत पैदल ही हाईकोर्ट परिसर से सीधे पैदल हीनैनीताल शहर के…

20240108 152448 scaled

नैनीताल। हाईकोर्ट में एक मामले में सोमवार को पेश होनेके बाद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत पैदल ही हाईकोर्ट परिसर से सीधे पैदल हीनैनीताल शहर के भ्रमण पर निकल पड़े। इस दौरान आयुक्त रावत ने नगर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए एक रेस्टोरेंट संचालन की अव्यवस्थाओं कीपोल खोल कर रख दी।

निरीक्षण के दौरान रेस्टोरेंट की दाल में फ फूंद लगीमिली तो सब्जी में कॉकरोज तैर रहे थे। जिस पर उन्होंने तत्काल रेस्टोरेंटसील कर कार्रवाई के निर्देश खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दिये।निरीक्षण के दौरान आयुक्त रावत ने मल्लीताल गोलघर क्षेत्र में बिनाअनुमति लगाए गए मोबाइल टावर को उर्जा निगम के आउटसोर्स कर्मचारी खोलतेमिले। जिस पर उन्होंने तत्काल संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्जकरवाने के निर्देश अधीनस्थों को दिये।

पूछताछ के दौरान काम कर रहे मजदूरउर्जा निगम के आउटसोर्स कर्मी निकले। मोबाइल टावर उतारने के लिए उर्जानिगम की ओर से मजदूर उपलब्ध कराने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों कोकड़ी फटकार लगाई। जिसके बाद वह गाड़ी पड़ाव क्षेत्र के रेस्टोरेंटों मेंसफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंच गए। गाडी पड़ाव स्थित दिल्ली दरबाररैस्टोरेंट के किचन में भारी गंदगी पसरी मिली।

दाल में कीड़े तैरने केसाथ ही फफूंदी लगी हुई थी। काटी गई सब्जी में कॉकरोज देख आयुक्त भडक़ गए।उन्होंने तत्काल खाद्य सुरक्षा अधिकारी को रेस्टोरेंट सील करने के साथ हीकार्रवाई के निर्देश दिए।