12 वीं पास के लिए उत्तराखंड सरकार ने निकाली भर्ती,यहां देखें डिटेल

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 12 वीं पास के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। जिसमें पशुधन प्रसार अधिकारी , सहायक प्रशिक्षण अधिकारी,…

n57266946417047948685903a5958253e8acb27914c051b7f07ac18cdeadb45ffc6a74139572af9666ad552

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 12 वीं पास के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। जिसमें पशुधन प्रसार अधिकारी , सहायक प्रशिक्षण अधिकारी, प्रदर्शक और निरीक्षक के 136 पदों पर विज्ञापन जारी किया है। जिसके लिए आवेदन 10 जनवरी से शुरू होने जा रहें है।

आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि भर्ती में पशुपालन विभाग में पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 , उद्यान विभाग में सहायक प्रशिक्षण अधिकारी के तीन , रेशम विभाग में प्रदर्शक रेशम के 10 और निरीक्षक रेशम के तीन पदो पर आवेदन मांगे जाएंगे।

जिसके लिए 10 से 30 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आवेदन में संशोधन एक से तीन फरवरी तक होंगे। परीक्षा आवेदन में जनरल , ओबीसी को 300 और एससी, एसटी ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 रुपए शुल्क देना होगा।