प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से वार्षिक लक्की ड्रा के विजेताओं को बांटे गए पुरस्कार

Prakash Electronics distributed prizes to the winners of the annual lucky draw अल्मोड़ा, 07 जनवरी 2024- प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स प्रतिष्ठान की ओर से नववर्ष पर कार्यक्रम…

Screenshot 20240107 201244

Prakash Electronics distributed prizes to the winners of the annual lucky draw

अल्मोड़ा, 07 जनवरी 2024- प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स प्रतिष्ठान की ओर से नववर्ष पर कार्यक्रम आयोजित कर वार्षिक लक्की ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान के अलावा अन्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे।
लकी ड्रा के प्रथम पुरस्कार विजेता चौमू निवासी प्रकाश चंद्र आर्य को एलईडी, द्वितीय पुरस्कार विजेता चितई निवासी शिवानी रावत को रेफ्रिजरेटर, तृतीय पुरस्कार विजेता बाड़ेछीना निवासी हरीश बिष्ट को वाशिंग मशीन प्रदान की गई।


इसके अलावा 101 उपभोक्ताओं के सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
प्रतिष्ठान के स्वामी प्रकाश रावत ने बताया कि प्रति वर्ष उपभोक्ताओं को इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन दिए जाते हैं और विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है।


इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र भोज, जिला व्यापार मंडल से सुशील साह, भैरव गोस्वामी अनीता रावत, महिला कांग्रेस नगर अध्यक्ष दीपा साह, विनोद वैष्णव, सुनील कर्नाटक, नमित जोशी, विजय भट्ट,अमन नज्जोन, दीपक साह, शरद साह, विद्या बिष्ट, मीना भेसोरा, निर्मला कांडपाल,जीवन जोशी, वकुल साह, कार्तिक साह आदि उपस्थित रहे। संचालन वैभव पांडे ने किया।