महिला ने दवा की जगह गटका जहर , मौत

नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहर गटक लिया। आनन फानन में परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुचे जहां…

नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्र में एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहर गटक लिया। आनन फानन में परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुचे जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के समीप चारखेत क्षेत्र निवासी 38 वर्षीय नंदी पत्नी अश्वनी ने रविवार की सुबह अज्ञात कारणों के चलते जहर पी लिया। तबियत बिगड़ती देख परिजन महिला को तत्काल जिला अस्पताल बीडी पांडे लेकर पहुचे। जहां पर डॉक्टर महिला को उपचार दे रहें थे की इस दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।
परिजनों के अनुसार महिला काफी लंबे समय से सर दर्द से परेशान थी इस बीच महिला को खासी भी हो रही थी। महिला ने खांसी की दवाई पीने के बजाय धोखे से जहर पी लिया। महिला अपने पीछे 6 साल के बेटे,पति, सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। महिला की मौत से परिवार सदमे में है।

डॉ. नेहल रतन ने बताया कि महिला के शरीर में काफी मात्रा में जहर फैल चुका था। शरीर से जहर निकालने के दौरान उसकी मौत हो गई।