प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुबिन नौटियाल का गाया भजन किया शेयर , तारीफ कर कही यह बात

अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हुए है। इसको लेकर पूरा देश रामभक्ति में डूबा हुआ है। इस बीच…

n57147548217044389397796cfd166302cb743244e9874920bacb6e2d877436ddd8548880c86df67f7e9434

अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हुए है। इसको लेकर पूरा देश रामभक्ति में डूबा हुआ है। इस बीच गायक जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया भजन “मेरे घर राम आए है” को खूब सुना जा रहा है।

इस भजन में उनके साथ पायल देव की भी आवाज है इसके बोल गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह गाना खूब पसंद आया है। गीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने इस गीत की प्रशंसा की है।

इस भजन की तारीफ करते हुए लिखा कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अयोध्या के साथ साथ पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ है। लिखा कि राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल , पायल देव और मनोज मुंतशिर का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…..इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भजन का लिंक भी शेयर किया है।