अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर अब कुछ ही दिन बचे हुए है। इसको लेकर पूरा देश रामभक्ति में डूबा हुआ है। इस बीच गायक जुबिन नौटियाल द्वारा गाया गया भजन “मेरे घर राम आए है” को खूब सुना जा रहा है।
इस भजन में उनके साथ पायल देव की भी आवाज है इसके बोल गीतकार मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह गाना खूब पसंद आया है। गीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने इस गीत की प्रशंसा की है।
भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के सुअवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो रहा है। राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर जी का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…#ShriRamBhajan https://t.co/qg3vIDyeMa
— Narendra Modi (@narendramodi) January 5, 2024
इस भजन की तारीफ करते हुए लिखा कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर अयोध्या के साथ साथ पूरा देश राम भक्ति में डूबा हुआ है। लिखा कि राम लला की भक्ति से ओतप्रोत जुबिन नौटियाल , पायल देव और मनोज मुंतशिर का यह स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है…..इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस भजन का लिंक भी शेयर किया है।