राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां तेज , सीएम धामी ने दिए निर्देश

अयोध्या राम मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां जोर शोरो से चल रही है। सीएम धामी ने उत्तरायणी…

n5712672081704367927770e54efac1067ad0d37012531d2a0ae8fa99479beac7169bde730102e4a9266b9b

अयोध्या राम मंदिर की 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्तराखंड में भी तैयारियां जोर शोरो से चल रही है। सीएम धामी ने उत्तरायणी पर होने वाले कार्यक्रमों को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की थीम पर आयोजित किए जाने के निर्देश दिए है।

इसके साथ ही लोगों को दीपोत्सव के साथ ही विभिन्न आयोजन इस अवधि में करने की अपील की है।

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशियों का माहौल है। देवभूमि उत्तराखंड के लोगों में भी इस समारोह को लेकर विशेष उमंग एवं ऊर्जा का माहौल है। जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरायणी पर्व पर भी इस थीम के आधार कार्यक्रम आयोजित करने के निर्णय लिया है।

इसके साथ ही उन्होंने लोगों से प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर घरों में दीपोत्सव करने की अपील की है। इसके ही स्कूलों में राम मंदिर के आदर्शो पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।