सड़क के आभाव में आज भी कई किमी तक कंधे में ढोए जाते है मरीज , तस्वीरे कर देगी विचलित

आज भी कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सड़कों के आभाव में मरीजों को मुख्य मार्ग तक डोली में लाने को मजबूर है। वही नैनीताल जिले…

n5711178301704360854680fcc5f87b57317d39a9c739ecba4a0c38554aaf14acd8d28e60a1557f22e794e7

आज भी कई ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सड़कों के आभाव में मरीजों को मुख्य मार्ग तक डोली में लाने को मजबूर है। वही नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक की ग्राम पंचायत बबियाड के बिरसिंग्या में बुधवार को महिला की तबीयत खराब हो गई।

सड़क के आभाव के चलते ग्रामीण मरीज को सड़क तक डोली के सहारे पांच किलोमीटर की दूरी तय कर सड़क तक लेकर आए जहां से महिला को पदमपुरी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान ग्रामीणों का सिस्टम के प्रति आक्रोश था । ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शासन प्रशासन, सरकार, लोनिवि से सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी के द्वारा कोई सुध नही ली गई। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क ना होने से लोग पलायन करने को मजबूर है। कहा कि यदि सड़क नही बनाई गई तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।

वही विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि विधायक निधि से सड़क कटान कार्य के लिए पांच लाख रुपए दिए गए थे। सड़क कार्य भी शुरू किया गया लेकिन कुछ लोगो ने कार्य को रुकवा दिया। सड़क निर्माण कराने के लिए शासन स्तर पर वार्ता की गई हैं।