ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत , परिजनों में मचा कोहराम

भोटिया पड़ाव क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना भोटिया पड़ाव पुलिस को दी गई। सूचना…

n57065527017042893655542e689942dab085e8a88f6936cb3a20aafb818262e7c49ecff346ba4233f75445

भोटिया पड़ाव क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जिसकी सूचना भोटिया पड़ाव पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया गया, साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है।

भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी कुमकुम धानक ने बताया कि सुबह करीब 7: 30 बजे आवास विकास रेलवे क्रॉसिंग से करीब 150 मीटर आगे रेल ट्रैक पर शव पड़े रहने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में लिया शव की तलाशी के दौरान उसके पास से आधार कार्ड मिला। युवक की शिनाख्त भवाली के रेहड़ी निवासी मयंक पांडे के तौर पर हुई है।

पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाकर परिजनों को सूचना दे दी। पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार मयंक पंजाब में एक कंपनी में जॉब करता था। करीब दो हफ्ते पहले वह छुट्टी लेकर घर आया था। मयंक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।