कोविड के साथ बढ़ रहा सीजनल इन्फ्लूएंजा का खतरा, जानिए इसके लक्षण

Corona के साथ ही सीजनल इन्फ्लूएंजा का खतरा भी बढ़ गया है। दून अस्पताल के रेस्पिरेटरी विभाग में आने वाले सभी मरीजों की इंफ्लूएंजा की…

371113 covid

Corona के साथ ही सीजनल इन्फ्लूएंजा का खतरा भी बढ़ गया है। दून अस्पताल के रेस्पिरेटरी विभाग में आने वाले सभी मरीजों की इंफ्लूएंजा की जांच की जा रही है। अभी तक दो लोगों में covid की पुष्टि हो चुकी है। वही, सीजनल इन्फ्लूएंजा के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है।

अभी तक पांच से अधिक इन्फ्लूएंजा के मरीज मिल चुके है। जिसके चलते दून अस्पताल में मरीजों के लिए फ्लू ओपीडी भी शुरू हो गई है। पहले दिन यहां पर 20 मरीजों ने इलाज करवाया। दून अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि सीजनल इन्फ्लूएंजा और covid के लक्षण लगभग एक जैसे है। जिसमें सर्दी, जुकाम, बुखार और बदन दर्द जैसी समस्या है। कुछ मरीजों में यह कम और अधिक भी हो सकते है। जिसके लिए अलर्ट रहने की आवश्कता है।