संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला बी.फार्मा की छात्रा का शव

भीमताल स्थित एक पीजी गेस्ट हाउस के कमरे में रविवार रात 10 बजे बी.फार्मा की छात्रा का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला।…

hanging rope 1 2023 10 c6d6614fc47fad65ac3c9b5eb5c0b058

भीमताल स्थित एक पीजी गेस्ट हाउस के कमरे में रविवार रात 10 बजे बी.फार्मा की छात्रा का शव संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। छात्रा के पिता और परिजनों ने पीजी संचालक पर घटना की सूचना देर से देने का आरोप लगाया है।

पुलिस के अनुसार भीमताल के एक कॉलेज में फार्मेसी विभाग में बीफार्मा की छात्रा वैशाली विश्वकर्मा (20) भीमताल बाईपास स्थित एक पीजी गेस्ट हाउस में रहती थी। उसका परिवार हल्द्वानी के दमुवादूंगा में रहता है। उसके पिता मनोज विश्वकर्मा कैटरिंग का काम करते हैं।

थानाध्यक्ष जगदीप नेगी ने बताया कि रविवार रात 10 बजे पुलिस को छात्रा के कमरे में लटके होने की सूचना दी गई थी। उन्होंने बताया कि परिजनों का आरोप है कि पीजी संचालक की ओर से घटना की सूचना देर शाम को दी गई जबकि घटना दोपहर की है। इसे लेकर परिजनों ने पीजी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित में तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी। वैशाली की दो बहनें और एक भाई है।