अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक , दो युवक घायल

काठगोदाम गुलाब घाटी के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवकों को…

IMG 20231231 WA0098

काठगोदाम गुलाब घाटी के समीप एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक सवार युवकों को खाई से बाहर निकाल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के मुताबिक बाइक संख्या यूपी22 एक्स -1386 में सवार दो युवक एहतेशाम व कासिम अली निवासी काशीपुर काठगोदाम से मुक्तेश्वर की तरफ जा रहें थे। तभी उनकी बाइक गुलाब घाटी के समीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनो घायल युवकों को सकुशल खाई से बाहर निकाल उपचार किया अस्पताल पहुंचाया साथ ही इसकी सूचना युवकों के परिजनों को दे दी गई है।