प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से…

n56985422217039254147104d06abbf2c1f96344e83862ac19bddc54fff3becee3dc7e77b1f551ff9cbdc17

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। 240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित, तीन मंजिला आधुनिक रेलवे स्टेशन भवन लिफ्ट, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, पूजा की जरूरतों के लिए दुकानें, क्लॉक रूम, चाइल्ड केयर रूम, वेटिंग हॉल जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। स्टेशन भवन ‘सभी के लिए सुलभ’ और ‘आईजीबीसी प्रमाणित ग्रीन स्टेशन भवन’ होगा।पीएम ने अयोध्या के इस रेलवे स्टेशन से जुड़ी जानकारियां लीं और पूरे मॉडल को समझा।