टनकपुर वन प्रभाग दोगाड़ी रेंज के जंगल में एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोचा

टनकपुर चम्पावत वन प्रभाग के दोगाड़ी रेंज के सेनापानी से लगी पुर्वी कालोनियां बीट के जंगल से वन कर्मियों ने संदिग्ध को दबोचा कर पुलिस…

IMG 20190501 WA0004

टनकपुर चम्पावत वन प्रभाग के दोगाड़ी रेंज के सेनापानी से लगी पुर्वी कालोनियां बीट के जंगल से वन कर्मियों ने संदिग्ध को दबोचा कर पुलिस के सुपुर्द किया। वन कर्मियों के अनुसार जंगल में अन्य संदिग्ध ने भी डेरा जमा रखा है उन्होंने दो और संदिग्ध को भागते हुए देखा बहरहाल पुलिस पकड़े हुए संदिग्ध से पूछताछ में जूट गई है।

वन क्षेत्राधिकारी ने एस डी एम को मामले की लिखित सूचना दे दी गई है जिस पर एसडीएम दयानंद सरस्वती ने सीओ नरेश चन्द को जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दोगाडी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे बूम क्षेत्र के वन क्षेत्राधिकारी आनंद बल्लभ पाठक ने एसडीएम को रिपोट सोपी और रिपोर्ट में कहा कि पुर्वी कालोनियां बीट में 29 अप्रैल सुबह 9:00 बजे से संदिग्ध राहगीर युवक द्वारा जंगल में आग लगने की सूचना मिली इस पर स्टेशन छीनीगोठ के कर्मियों एवं फायर वाचरो ने आग को काबू कर संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी। मंगलवार को संदिग्ध कटौल की ओर जाने की सूचना पर उसका पीछा किया गया तो संदिग्ध कठौल वन चौकी का ताला तोड़कर अंदर घुस गया वन बीट अधिकारी हर्षवधन ने श्रमिक और ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर संदिग्ध की जेब से 1 मार्चिस और कुछ सिक्के मिले उसकी जेब पर कोई भी आईडी नहीं थी संदिग्ध अपना नाम पता स्पष्ट नहीं बता पा रहा है।
वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी पाठक ने आशंका जताई कि पकड़े गए संदिग्धों के साथ अन्य संदिग्ध भी जंगल में है। उन्होंने बताया कि कांबिंग करने पर दो गाड़ी वन क्षेत्र के पास दो संदिग्ध हल्द्वानी वन प्रभाग के जोलासार रेंज के पीलापानी क्षेत्र की भागते दिखाई दिये उधर उधर पुलिस पकड़े हुए संदिग्ध से पूछताछ कर रही है। खबर लिखे जाने तक कोई अहम बात सामने नहीं आई थी कोतवाल चंद्रमोहन सिंह ने बताया खुफिया विभाग द्वारा पूछताछ की जा रही है।