खाई में गिरने से शिक्षक की मौत

खाई में गिरने से एक शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव खाई से निकाला।मामला पिथौरागढ़ जनपद के थाना…

teacher-dies-after-falling-into-ditch

खाई में गिरने से एक शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव खाई से निकाला।मामला पिथौरागढ़ जनपद के थाना बलुवाकोट क्षेत्र का है।


बीते 26 दिसंबर की देर शाम को नरेन्द्र सिंह बोरा नाम के व्यक्ति ने फोन से थानाध्यक्ष बलुवाकोट को मामले की सूचना दी। बताया कि विक्रम सिंह ( 50 वर्ष) पुत्र तेज सिंह निवासी पुराना थल, थाना थल, जिला पिथौरागढ़ गटकूना जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक हैं, वह पारी पौड़ी बैण्ड, गटकूना रोड से नीचे करीब 100 मीटर नीचे खाई में गिर गए हैं,और उनकी मौत हो गई है।


सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल आर्या पुलिस टीम व आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। टीम शव को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से निकालकर सड़क पर लाई, जिसके बाद पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव पोस्टमार्टम के लिए चिकित्सालय धारचूला, मोर्चरी भिजवाया।