Covid 19 को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट , इन लोगों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

Covid 19 ने देश में एक बार फिर से दस्तक दे दी है। जिसके बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य…

n566296306170288249231001446ac0abb91ec5dd93e4ae70890fc760cefc296c31e2ddc8eca76d747cae04

Covid 19 ने देश में एक बार फिर से दस्तक दे दी है। जिसके बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि सभी 13 जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी अलर्ट मोड पर रहें। इसके साथ ही सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बेड रिजर्व रखने सहित ऑक्सीजन प्लांट सुचारू करने को कहा गया है।

सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि पॉजिटिव मिलने वाले Covid 19 के सभी सैंपल की जीनोम सिक्वेनसिंग करवाई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों को आरटीपीसीआर जांच कराने के भी निर्देश दिए है।

वही डॉक्टरों ने बताया कि सांस मरीजों को खासतौर पर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। चिंता जताई है कि corona का नया वैरियंट जेएन.1 फेफड़ों में तेजी से अटैक कर रहा है। इसके साथ गर्भवती महिलाओं बुजुर्गो और बच्चो को सतर्क रहने की हिदायत दी है।