युवाओं के लिए अच्छी खबर : विदेशों में नौकरी के लिए खुलेगा रास्ता , उपनल की तैयारियां पूरी

युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब युवाओं के लिए विदेशों में नौकरी का रास्ता जल्द खुलने वाला है। उपनल ने ओवरसीज रिक्रूटमेंट…

job-in-almora

युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब युवाओं के लिए विदेशों में नौकरी का रास्ता जल्द खुलने वाला है। उपनल ने ओवरसीज रिक्रूटमेंट एजेंसी के लाइसेंस के लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली है। दून में आईटी पार्क में उपनल और ओवरसीज रिक्रूटमेंट एजेंसी के मुख्यालय के लिए करीब पौने तीन बीघा जमीन चिन्हित की गई। जिसको अब राजस्व विभाग से इसे सैनिक कल्याण विभाग को शिफ्ट करना रह गया है।

पांच साल से उपनल का ओवरसीज रिक्रूटमेंट एजेंसी का लाइसेंस केवल जमीन की वजह से ही लटका हुआ था। जिसकी पुष्टि एमडी उपनल ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट ने इसकी पुष्टि की है। ब्रिगेडियर जेएनएस सेनि एमडी उपनल ने बताया कि सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 18 महीने का लक्ष्य दिया है। कोशिश की जा रही है कि इसे जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उपनल की ओर से लाइसेंस के लिए जल्द ही विदेश मंत्रालय से अनुरोध किया जाएगा।

वर्तमान में उपनल के जरिए कार्यरत कर्मियो को बेहतर बीमा सुरक्षा मुहैया कराने के लिए विभिन्न बैंकों के साथ भी बातचीत अंतिम दौर पर है।