टेस्ट मैच में इतिहास रचने की ओर R Ashwin

26 दिसंबर 2023 से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के दिग्गज…

n568343458170351204376220b4b8c08767e339cd72277117577c3f2971049c932eac693ab36ee8d2952fe4

26 दिसंबर 2023 से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। यह टेस्ट सीरीज टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के लिए बेहद खास रहने वाली है। R Ashwin के पास टेस्ट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों से अपना नाम लिखवाने का बड़ा अवसर है।

वह एक बड़े रिकॉर्ड के काफी करीब है। एक ऐसा रिकॉर्ड जो अभी तक सिर्फ एक भारतीय गेंदबाज के ही नाम है। R Ashwin ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 94 टेस्ट मैच खेले है। 94 मैचों की 178 पारियों में गेंदबाजी करते हुए अश्विन ने 23.66 के औसत से 489 विकेट अपने नाम किए है।

अश्विन ने इस दौरान 34 बार जहां एक पारी में 5 विकेट लिए, वही 8 बार एक मैच में 10 से अधिक विकेट अपने नाम किए है। आर अश्विन टेस्ट में 500 विकेट पूरे करने से केवल 14 विकेट दूर है।

ये है टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट

शेन वॉर्न 708 विकेट

जेम्स एंडरसन 690 विकेट

अनिल कुंबले 619 विकेट

स्टुअर्ट ब्रॉड 604 विकेट

R Ashwin का अफ्रीका में खराब रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन ने साउथ अफ्रीका में अब तक कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वह 50.50 के औसत से सिर्फ 10 विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो सके हैं। ऐसे में अश्विन को इसी सीरीज में 500 टेस्ट विकेट पूरे करने है तो उन्हें इन आंकड़ो को बदलना होगा।

इसके अलावा अगर अश्विन का ओवरऑल अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 13 मैचों में 21.95 के औसत से कुल 56 विकेट हासिल किए हैं।