सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे पहुंचे जम्मू , अधिकारियों के साथ करेंगे विचार विमर्श

पूंछ में आतंकी हमले व जवानों के बलिदान को ध्यान में रखते हुए सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे जम्मू पहुंचे। वह राजौरी पूंछ में हालिया…

IMG 20231225 124521

पूंछ में आतंकी हमले व जवानों के बलिदान को ध्यान में रखते हुए सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे जम्मू पहुंचे। वह राजौरी पूंछ में हालिया आतंकवाद की घटनाओं व आतंकवाद निरोधक ग्रिड को मजबूत करने के संबंध में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे। सैन्य ऑपरेशन पर सेना मुख्यालय की तरफ पैनी नजर रखी जा रही हैं।

सेना जल्द ही उन अधिकारियों को कार्यभार सौंप सकती हैं जो स्थिति पर काबू पा सकें। राजौरी पूंछ सेक्टर में हाल में तीन हमले सेना पर हुए है जो 13 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के नियंत्रण में आते है।