भजन संध्या कार्यक्रम में वरिष्ठ रंग कर्मी गोपाल दत्त पाण्डे को किया गया सम्मानित

रानीखेत सहयोगी :- शिव मंदिर धर्मशाला कमेटी के तत्वाधान में शिव मंदिर हाल में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में रानीखेत के मूल निवासी व वर्तमान…

IMG 20190430 WA0211

रानीखेत सहयोगी :- शिव मंदिर धर्मशाला कमेटी के तत्वाधान में शिव मंदिर हाल में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में रानीखेत के मूल निवासी व वर्तमान में जार्ज टाउन तीर्थ राज इलाहाबाद निवासी रंगकर्मी गोपाल दत्त पाण्डे को शाल ओढा कर सम्मानित किया गया।
शिव मंदिर हाल में रंगकर्मी गोपाल दत्त पाण्डे के सम्मान में शिव मंदिर धर्मशाला कमेटी के तत्वाधान में सोमवार देर सायं आयोजित कार्यक्रम में मंदिर समिति अध्यक्ष कैलाश पाण्डे ने रंगकर्मी श्री पाण्डे की उपलब्धियो पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि रंगकर्मी श्री पाण्डे द्वारा नगर में होने वाले रामलीला, जन्माष्टमी, होली, नन्दादेवी महोत्सव सहित अनेक सांस्कृतिक गतिविधियो में हमेशा बढ चढ कर प्रतिभाग किया जाता रहा है और उनके द्वारा पूर्व में नगर की रामलीला में राम के पात्र का बखूबी अभिनय किया गया, जिसका लोग आज भी स्मरण करते हैं तथा उनकी लगभग एक सौ से अधिक स्वरचित कुमाउनी गीत एवं कविताओ का ऑल इंडिया रेडियो से प्रसारण हो चुका हैं। कार्यक्रम के मध्य रंगकर्मी श्री पाण्डे को शाल ओढा कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रंगकर्मी श्री पाण्डे ने विभिन्न राग रागिनीयो में भजन पेश कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। वही संदीप गोरखा, संजय जोशी, भावना जोशी, गौरी शंकर, आनंद अग्रवाल आदि ने भी भजन पेश किये।
इस अवसर पर अतुल अग्रवाल, सुन्दर गोयल, अनिल बर्मा, मुकेश साह, भुवन साह, दिनेश अग्रवाल, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।