एक जनवरी से बदल जाएंगे सिम कार्ड खरीदने के नियम,फर्जी सिम खरीदने वालो को होगी 3 साल की कैद

न्यू ईयर आने में अब कुछ ही दिन बचे हुए है। इस वर्ष 2023 में स्कैम, स्पैम, फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आए…

choosing best sim card celular provider 16147139

न्यू ईयर आने में अब कुछ ही दिन बचे हुए है। इस वर्ष 2023 में स्कैम, स्पैम, फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आए थे लेकिन अब सरकार ने इन सबसे निपटने के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। जिसको लेकर नया टेली कम्युनिकेशन बिल पेश कर दिया है और इसमें सिम कार्ड खरीदने के सख्त नियम तय किए गए है। 1जनवरी 2024 से सिम कार्ड खरीदने के नए नियम लागू हो जाएंगे। अब पहले की तरह सिम खरीदना आसान नहीं होगा।

सरकार ने कहा है कि यदि कोई फर्जी सिम खरीदता है तो उसको 3 साल की जेल और 50 लाख तक का जुर्माना पड़ेगा।

इसके साथ ही टेली कम्युनिकेशन बिल में टेलीकॉम कंपनियों को सख्ती से निर्देश दिए है कि सिम खरीदने वाले हर एक ग्राहक का बायोमेट्रिक तरीके से डेटा कलेक्ट किया जाए। अगर कोई फर्जी तरीके से सिम कार्ड खरीदता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

1 जनवरी 2024 से देश में सिर्फ डिजिटल केवाईसी से ही सिम मिलेंगे। बता दें कि सिम खरीदने और बेचने के नए नियमों के तहत अब टेलीकॉम, सिम डिस्ट्रीब्यूटर्स और प्वाइंट ऑफ सेल एजेंट्स का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। अगर कोई डीलर नए टेलीकॉम नियमो की अनदेखी करता है तो उस पर 10 लाख तक का भारी जुर्माना भी लगाया जा सकता है।