योनेक्स सनराइज 85 वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में लक्ष्य, चिराग, मनसा और गायत्री क्वार्टर फाइनल में

Lakshya, Chirag, Mansa and Gayatri enter quarterfinals in Yonex Sunrise 85th Senior National Badminton Championship अल्मोड़ा, 22 दिसंबर 2023- गुवाहाटी, असम में चल रही योनेक्स-सनराइज…

IMG 20211011 201805

Lakshya, Chirag, Mansa and Gayatri enter quarterfinals in Yonex Sunrise 85th Senior National Badminton Championship

अल्मोड़ा, 22 दिसंबर 2023- गुवाहाटी, असम में चल रही योनेक्स-सनराइज 85वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में
उत्तराखण्ड, अल्मोडा के लक्ष्य सेन, चिराग सेन ने पुरुष एकल वर्ग तथा मनसा रावत, गायत्री रावत ने महिला युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है ।

उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि अल्मोडा के लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलें मे सीएजी के अभिषेक सैनी को 21-16, 21-11 से हराया।
अल्मोडा के चिराग सेन ने पुरुष एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलें मे हरियाणा के रवि को 16-21,22-20,21-18 से हराया।
जबकि महिला युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलें में मनसा, गायत्री की जोड़ी ने हरियाणा की ललिता दहिया और शिवानी संतोष सिंह को 21-18, 21-17 से हराया ।
लक्ष्य सेन का क्वार्टर फाइनल मुक़ाबला हरियाणा के भरत राघव से, चिराग सेन का महाराष्ट्र के आर्य भिवपथकि तथा मनसा, गायत्री की जोड़ी का क्वार्टर फाइनल मुक़ाबला महाराष्ट्र की मृण्मयी देशपांडे और प्रेरणा अल्वेकर की जोड़ी से होगा।
अन्य मुकाबलों मे उत्तराखण्ड के चयनित जोशी और काव्या गुप्ता की जोड़ी को 11-21, 12-21 हार का सामना करना पड़ा । मिश्रित युगल वर्ग में ध्रुव रावत और मनसा रावत की जोड़ी को एस. शर्मा और पूर्विशा की जोड़ी ने 21-15, 19-21, 17-21 से हराया, ध्रुव नेगी को ओराजीत ने 21-10, 15-21, 16-21 से हराया, उन्नति बिष्ट को रुचा ने 11-21, 18-21 से हराया, व रावत को अभिषेक ने 23-21, 12-21, 22-24 से हराया ।
लक्ष्य सेन तथा मनसा ,गायत्री के शानदार प्रदर्शन और क्वार्टर फाइनल मुकाबलें, तथा प्रदेश के अन्य खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत समस्त उत्तराखण्ड बैडमिंटन परिवार ,खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएँ प्रेषित की है ।