उत्तराखंड पुलिस विभाग अब आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस , मशीनें खरीदने के लिए 17 करोड़ 69 लाख रुपए का बजट हुआ जारी

उत्तराखंड पुलिस विभाग को शासन की तरफ से मशीनों की खरीद के लिए 17 करोड़, 69 लाख रुपए का बजट जारी किया है। मानक मद…

News

उत्तराखंड पुलिस विभाग को शासन की तरफ से मशीनों की खरीद के लिए 17 करोड़, 69 लाख रुपए का बजट जारी किया है। मानक मद – 40 के तहत मिले इस बजट के अंतर्गत पुलिस विभाग के लिए मशीन खरीदी जाएगी जिससे उत्तराखंड पुलिस विभाग आधुनिक सुविधाओं से लैस हो जाएगा।

कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बजट को इसी वित्तीय वर्ष में खर्च करने निर्देश दिए है। एक गोष्ठी के दौरान कार्यवाहक डीजीपी ने कुमाऊं व गढ़वाल परिक्षेत्र में एक एक आउटडोर व इंडोर शूटिंग रेंज और आईआरबी प्रथम व द्वितीय एक एक इंडोर शूटिंग रेंज का निर्माण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सर्दी के मौसम को देखते हुए पहाड़ी थाना चौकियों में सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा।

पीएसी में अब ट्रकों के स्थान पर बसों की आपूर्ति की जा रही है, जिससे पीएसी कर्मियों का आवागमन सुगम होगा। इसके अलावा वाहनों का भी आडिट कराया जाएगा, ताकि इनका पूरी क्षमता के साथ उपयोग किया जा सके।