भीमताल के अलचौना-तांडा में बाघ(tiger) ने किशोरी को बनाया निवाला

In Alchauna-Tanda of Bhimtal, the tiger made a bite of a teenage girl भीमताल, 19 दिसंबर 2023- नैनीताल के भीमताल विकासखंड के अलचौना गांव में…

tiger

In Alchauna-Tanda of Bhimtal, the tiger made a bite of a teenage girl

भीमताल, 19 दिसंबर 2023- नैनीताल के भीमताल विकासखंड के अलचौना गांव में बाघ(tiger) ने एक और किशोरी को अपना निवाला बना दिया ।

घटना के वक्त वह खेत में मवेशियों के लिए चारा काट रही थी।

tiger


बताते चलें कि इस ब्लॉक में 10 दिन के भीतर बाघ(tiger) के हमले से तीन लोगों की मौत की घटना हो चुकी है। लोग सहमे हुए हैं और आक्रोशित हैं।


अब तक मिली जानकारी के अनुसार भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत अलचौना के तोक तांडा में आज यानि मंगलवार की शाम 5 बजे खेत में चारा काट रही किशोरी निकिता को बाघ ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।


किशोरी का शव दो किमी दूर से बरामद कर लिया गया है। किशोरी की मौत के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इससे पूर्व भी बाघ दो महिलाओं को मौत के घाट उतार चुका है।


ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की शाम पांच बजे निकिता खेत में चारा काट रही थी। उन्होंने बताया कि अचानक घात लगाए बाघ (tiger)ने निकिता पर हमला कर उसे जंगल की ओर उठा ले गया। परिजनों के हल्ला मचाने के बाद बाघ शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घटना के बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के लिए रोष है। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी घटना स्थल को रवाना हो गये है।