प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र ‘स्वर्वेद महामंदिर’ का किया उद्घाटन , दिए 9 संकल्प ,9 आग्रह

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र ‘स्वर्वेद महामंदिर’ का उद्घाटन किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…

n566352314170289519836917e0049bef8cedd1f59a3f3eefd8f60baf8eec8eab3dc1937b7fc7379ced2f10

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र ‘स्वर्वेद महामंदिर’ का उद्घाटन किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ इस केंद्र का दौरा किया। यहां 20,000 से अधिक लोग एक साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं। सात मंजिला इस भव्य महामंदिर की दीवारों पर स्वर्वेद के छंद उकेरे गए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों के सामने 9 संकल्प, 9 आग्रह रखें।

1- पानी की बूंद-बूंद बचाइए और जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करिए।2 – गांव-गांव जाकर लोगों को डिजिटल लेन देन के प्रति जागरूक करिए।3 – अपने गांव, शहर, मोहल्ले को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के लिए काम करिए।4 – जितना हो सके आप लोकल को, स्थानीय प्रोडक्ट को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया उत्पादों का ही प्रयोग कीजिए।5 – जितना हो सके, पहले अपने देश को देखिए, अपने देश में घूमिए।6 – प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करिए।7 – मिलेट्स यानी श्री अन्न को अपने जीवन में शामिल करिए, इसका खूब प्रचार-प्रसार करिए।8 – फिटनेस योग हो, स्पोर्ट्स हो, उसे भी अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाइए।9 – कम से कम एक गरीब परिवार का संबल बनिए, उसकी मदद कीजिए। ये भारत में गरीबी दूर करने के लिए जरूरी है।