अल्मोड़ा:: बार एसोसिएशन(Bar Association) ने उठाई उपभोक्ता प्रतितोष आयोग में स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति की मांग

Almora: Bar Association raised demand for appointment of permanent chairman in Consumer Grievance Commission अल्मोड़ा, 15 दिसंबर 2023- जिला बार एसोसिएशन (Bar Association) अल्मोड़ा ने…

uttra news

Almora: Bar Association raised demand for appointment of permanent chairman in Consumer Grievance Commission

अल्मोड़ा, 15 दिसंबर 2023- जिला बार एसोसिएशन (Bar Association) अल्मोड़ा ने मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को ज्ञापन भेजकर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में स्थाई अध्यक्ष की नियुक्ति करने की मांग की है ‌।


बार एसोसिएशन(Bar Association) ने कहा है कि एक ही अध्यक्ष के पास कई जिलों का प्रभार होने से वादकारियों के हित प्रभावित हो रहे हैं और उन्हें समय पर न्याय नहीं मिल पा रहा है।

बार पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से इसका संज्ञान लेकर अविलंब नियुक्ति करने की मांग की है।

Bar Association