उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 12 वीं पास के लिए मांगें आवेदन , आवेदन प्रक्रिया शुरू, संबंधित जानकारी देखे

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 12 वीं पास के लिए 236 पदो पर ऑनलाइन आवेदन मांगें हैं। आयोग ने बीते सप्ताह समूह ग भर्ती…

n5651897461702547275362bafab19e29b1b3a755e452642fd7472f13bd68d32c82b247cb1072f226906f59

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 12 वीं पास के लिए 236 पदो पर ऑनलाइन आवेदन मांगें हैं। आयोग ने बीते सप्ताह समूह ग भर्ती के विज्ञप्ति जारी की थी।

जिसके लिए अब आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। आयोग ने परिवहन आरक्षी के 118, आबकारी सिपाही के 100, उप आबकारी निरीक्षक के 14, पंतनगर वीवी में हॉस्टल मैनेजर ग्रेड 3 के दो , महिला कल्याण विभाग में हाउस कीपर के दो पदों पर आवेदन मांगें है। इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। जिसके बाद चार जनवरी से आठ जनवरी तक आवेदन पत्र में हुई त्रुटि में सुधार कर सकतें हैं।

जिसमें परिवहन आरक्षी के आयु 18 से 30 वर्ष , आबकारी सिपाही के लिए 18 से 35 वर्ष , उप आबकारी निरीक्षक के लिए 21 से 42 , हॉस्टल मैनेजर के लिए 18 से 42 और हाउस कीपर के लिए 21 से 42 वर्ष आयु होने चाहिए । जनरल , ओबीसी के लिए 300 रुपए , एससी, एसटी, दिव्यांग व ईडब्ल्यूएस के लिए 150 रुपए आवेदन शुल्क तय किया गया है। अनाथ अभ्यर्थियों के लिए आवेदन का कोई शुल्क नहीं है।