अल्मोड़ा में मिक्स डबल बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता 16 दिसंबर को

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में मिक्स डबल बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता 16 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रशान्त…

24 1657314084

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में मिक्स डबल बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता 16 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रशान्त कुमार ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर आयु वर्ग अण्डर-14, अण्डर-17,अण्डर-19 बालक वर्ग और बालिका वर्ग की मिक्स डबल बैडमिंटन और टेबल टेनिस की प्रतियोगिता 16 दिसम्बर 2023 को हेमवती नन्दन बहुगुणा स्पोर्टस स्टेडियम अल्मोड़ा में आयोजित होगी।


उन्होंने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के इच्छुक प्रतिभागियों को अपना पंजीकरण फार्म,आधार कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र एवं एक पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर उपस्थित होने की अपील की है।