पिथौरागढ़ : विधायक महर ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

पिथौरागढ़। ‘सुनेंगे जन जन की बात’ कार्यक्रम के तहत बुधवार को द्वितीय चरण में पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने सुदूरवर्ती क्षेत्र ग्राम उपरतोला, खड़कू भल्या,…

IMG 20231213 WA0133

पिथौरागढ़। ‘सुनेंगे जन जन की बात’ कार्यक्रम के तहत बुधवार को द्वितीय चरण में पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर ने सुदूरवर्ती क्षेत्र ग्राम उपरतोला, खड़कू भल्या, राड़ी – खूटी के लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी।

इस दौरान विधायक ने आम जनता से कहा कि हमारा ध्येय है कि हम अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की समस्याओं को सुनें और उनके आंगन तक विकास को पहुंचने का कार्य कर सकें।
इस अवसर पर आम जन की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया किया, साथ ही अन्य समस्याओं के जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
बैठक के बाद इस शीतकाल में ठंड से बचने के लिए दर्जनों जरूरतमंद ग्रामीणों को कंबल वितरित किए गए।

इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र महर, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष गोस्वामी, पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता भुवन पांडे, कनिष्ठ प्रमुख रोहित कोहली, ग्राम प्रधान पवन कुमार,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जीवन कोहली, क्षेत्र पंचायत सदस्य अक्षय कुंवर, क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष कुमार , युवा नेता गौरव महर, छात्र नेता निखिल खत्री ,राकेश सौन,सुभम भट, रोहित मेहरा आदि उपस्थित थे।