उत्तराखंड में पोस्टेड एसएसबी जवान की सीने में दर्द होने से हुई मौत , पुलिस ने शव लिया कब्जे में

बिहार के बेगुसराय में एसएसबी के जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। शव की शिनाख्त…

n5646357021702447655740a38a9f5a356a0d48c9aaac98434d1a1e8c07130bed8aa759b21737c8175665e5

बिहार के बेगुसराय में एसएसबी के जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। शव की शिनाख्त गढहरा वार्ड नंबर 17 निवासी सुरेश चौधरी के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि एसएसबी जवान लक्ष्मण चौधरी हवलदार के रूप में उत्तराखंड में पोस्टेड थे। दो दिन पूर्व ही छुट्टी लेकर अपने घर आए हुए थे। उनके सीने में अचानक दर्द होने लगा उन्हे तत्काल उपचार के अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण प्रथम दृष्ट्या हार्ट अटैक बताया जा रहा है।परिजनों ने इसकी सूचना गढ़हरा थाना पुलिस को दी।

जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगुसराय सदर अस्पताल भेज दिया। एसएसबी अधिकारियों का कहना है कि गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा उसके बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।