प्रेमी संग फरार हुई मां, नाबालिग बेटी नही कर पाई बर्दाश्त, आत्महत्या कर जीवनलीला की समाप्त

अपनी मां का प्रेमी के साथ भगाना नाबालिग बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाई जिस पर उसने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामले में…

n56439487617023666717987d86c7ca4ca00cdbc7ab0ff202089a76ef4ec31d8ecf65f295e63171182d8ec9

अपनी मां का प्रेमी के साथ भगाना नाबालिग बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाई जिस पर उसने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मामले में मृतका पिता ने रुड़की कोतवाली में तहरीर दी है। पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की मौत का जिम्मेदार पत्नी व उसके प्रेमी को बताया है। वही मामले की तफ्तीश में पुलिस जुट गई है।

जानकारी के अनुसार रुड़की कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बारे में उसने अपनी पत्नी को समझाया भी लेकिन पत्नी ने अपने पति की एक ना सुनी और प्रेमी संग फरार हो गई।

मां का प्रेमी के साथ भागना नाबालिग बेटी बर्दाश्त नहीं कर पाई उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल भी ले जाया गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। वही मृतका के पिता ने अपनी 14 वर्षीय बेटी की मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी व उसके प्रेमी को बताया है। आरोप है की दोनो ने उसकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाया। पीड़ित ने पत्नी व प्रेमिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तहरीर के आधार पर तफ्तीश शुरू कर दी है।