शर्मनाक : पिता के दोस्त ने नाबालिग से 6 महीने तक किया दुष्कर्म , पुलिस ने मामला किया दर्ज

नाबालिग लड़की से उसके पिता का दोस्त 6 महीनो तक दुष्कर्म करता रहा। यह शर्मनाक मामला हरिद्वार ज्वालापुर क्षेत्र का है। जिस पर पुलिस ने…

नाबालिग लड़की से उसके पिता का दोस्त 6 महीनो तक दुष्कर्म करता रहा। यह शर्मनाक मामला हरिद्वार ज्वालापुर क्षेत्र का है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ट्रांसफर कर दिया है।

कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि ज्वालापुर निवासी एक व्यक्ति की पथरी निवासी दिलशाद नाम के व्यक्ति से दोस्ती है। दिलशाद की पत्नी का निधन हो गया था, जिसके चलते उसने अपने दोस्त से उसकी बेटी को बच्चो की देखभाल के लिए भेजने की बात कही। जिस पर पिता ने अपने दोस्त पर भरोसा कर बच्ची को उसके घर भेज दिया। आरोप है कि दोस्त ने बच्ची से कई महीनों तक दुष्कर्म किया। वही दोस्त ने यह बात किसी को ना बताने के लिए बच्ची को डराया धमकाया भी था। लेकिन दो दिन पहले बेटी घर आई तो उसने अपने पिता को पूरी बात बताई यह सब सुन पिता के पैरो तले जमीन खिसक गई।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दिलशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।मामला पथरी क्षेत्र का है।