बोधी ट्री पब्लिक स्कूल की टीम ने जीता खो—खो अंडर 14 आयु वर्ग में खिताब

अल्मोड़ा में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ की खो—खो प्रतियोगिता में बालिकाओं के अंडर—14 आयु वर्ग में बोधी ट्री पब्लिक स्कूल की टीम ने पहला स्थान…

bodhi-tree-public-school-team-won-the-title-in-kho-kho-under-14-age-group

अल्मोड़ा में ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ की खो—खो प्रतियोगिता में बालिकाओं के अंडर—14 आयु वर्ग में बोधी ट्री पब्लिक स्कूल की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता आज अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में सम्पन्न हुई।


हवालबाग ब्लॉक के खेल महाकुंभ में
आज बालक और बालिका वर्ग की कबड्डी और खो-खो खेल खेले गए। प्रतियोगिता में अंडर—14 आयु वर्ग में बोधी पब्लिक स्कूल के बालक और बालिकाओं ने भाग लिया। खो—खो प्रतियोगिता में स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्राओं की टीम के अंडर—14 आयु वर्ग की खो—खो प्रतियोगिता जीतने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सौरभ पांडे, गेम्स टीचर कमल,कमलेश राणा,मनोज कुमार ने खुशी जताई है। वही विद्यालय के मनोज कुमार बच्चों की हौसला अफजाई के लिए पूरे वक्त बच्चों के साथ रहे।