Nepal The Munsyari लिखने से हुआ बवाल,इस तरह शांत हुआ मामला

एक व्यक्ति ने मुनस्यारी में दीवारों पर नेपाल का झंडा बनाकर उसमें Nepal The Munsyari लिख दिया। इससे क्षेत्र में बवाल की स्थिति पैदा हो…

breaking

एक व्यक्ति ने मुनस्यारी में दीवारों पर नेपाल का झंडा बनाकर उसमें Nepal The Munsyari लिख दिया। इससे क्षेत्र में बवाल की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने मामले में जांच कि तो एक पेंटर का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने पेंटर से पूछताछ कर मामले का पटाक्षेप ​कर दिया।


आज यानि 8 ​दिसंबर को मुनस्यारी क्षेत्रांतर्गत आईटीबीपी पोस्ट के पास में किसी व्यक्ति ने दीवारों में नेपाल का झंडा बना दिया और दीवार में Nepal The Munsyari लिख दिया। इससे इलाके में अशांति का माहौल पैदा होने की संभावना बन गई थी।

पुलिस ने इस मामले में जानकारी ली तो पता चला कि यह काम नेपाली मूल के एक पेंटर क्ष्मण सिंह पुत्र राम बहादुर निवासी दुमसर जिला दैलिख नेपाल का है।थाना मुनस्यारी पुलिस ने लक्ष्मण सिंह पुत्र राम बहादुर निवासी दुमसर जिला दैलिख नेपाल से जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वो पेंटिंग का काम करता है और जानकारी के अभाव में गलती से उसने ये लिख दिया था इसके लिए उसने माफी मांगी और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने के संबन्ध में माफीनामा लिखकर पुलिस को दिया,इस तरह से इस मामले का पटाक्षेप हो गया है।