अल्मोड़ा डायट में हुआ तीन दिवसीय एसएमसी सदस्यों (SMC members)का प्रशिक्षण

Three-day training for SMC members took place in Almora Diet अल्मोड़ा, 06 दिसंबर 2023- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत…

News

Three-day training for SMC members took place in Almora Diet

अल्मोड़ा, 06 दिसंबर 2023- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सामुदायिक शिक्षा में तीन दिवसीय विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों (SMC members) का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।


प्रशिक्षण हेतु संदर्भ दाता प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन डायट प्राचार्य जीजी गोस्वामी द्वारा किया गया। श्री गोस्वामी ने कहा कि विद्यालयों में नामांकन वृद्धि व गुणवत्ता संवर्धन के लिए विद्यालय प्रबंध समिति को जागरूक करने की आवश्यकता है।


कार्यक्रम समन्वयक जीएस गैड़ा ने कहा कि निपुण भारत मिशन के उद्देश्यों तथा बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समुदाय की अहम भूमिका है। श्री गैड़ा ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 की अवधारणा को समुदाय तक ले जाने की जिम्मेदारी संदर्भ दाता शिक्षकों की है।


निपुण भारत मिशन , विद्यालय में नामांकन व ठहराव हेतु विभिन्न प्रकार के प्रेरणादायक वीडियो क्लिप का प्रदर्शन किया गया, उन्हें समुदाय के साथ शेयर करने का आहवान किया।

डॉ दीपा जलाल द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति (SMC members)के गठन तथा बाल अधिकार व सामाजिक संपरीक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये, डॉ बीसी पांडे द्वारा सामुदायिक सहभागिता के तीन स्तम्भ- सहभागिता , विश्वसनीयता व पारदर्शिता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। सतीश भट्ट द्वारा समावेशी शिक्षा तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला, पूरनचंद पांडे द्वारा बालिका शिक्षा तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व बालिकाओं के लिए चलाई जारी योजनाओं पर चर्चा परिचर्चा की।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिक्षकों को विभिन्न समूह में बांटकर शिक्षा के अधिकार , समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही ही योजनाओं के बारे में समूह में कार्य कर प्रस्तुतीकरण किया गया ।


इस कार्यक्रम में सल्ट, स्याल्दे, भैसियाछाना, लमगड़ा, हवालबाग, भिकियासैंण के 88 प्रारंभिक स्तर के शिक्षक व संकुल प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । इस अवसर पर डाइट के डां बीसी पांडे , डॉक्टर दीपा जलाल , डॉ सतीश चंद्र भट्ट,श्री पी. सी. पांडे, डॉ महेंद्र सिंह मिराल, पूनम शाह, विनीत जोशी,मदन मोहन ध्यानी, पवन कुमार, पुष्कर सिंह, दिनेश चंद, विक्रम सिंह कठायत, रघुवीर मेहता, पूरन अल्मिया, हिमेश्वर प्रसाद गंगवार, संजय सिंह बिष्ट, रमेश चंद कांडपाल, अशोक सिंह, जामवंत सिंह,पवन, आदि शिक्षक उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जीएस गैड़ा व डॉक्टर दीपा जलाल द्वारा किया गया ।