‘शादी में थोड़ी थोड़ी व्हिस्की जीवन के लिए बहुत रिस्की’ नारे से गूंजा विवाह समारोह

अमित जोशी चम्पावत। अक्सर विवाह समारोह में लोग शराब का सेवन करके शादी का आनंद लेते है जो जीवन के लिए बहुत खतरनाक है। नशे…

IMG 20190429 WA0002


अमित जोशी चम्पावत। अक्सर विवाह समारोह में लोग शराब का सेवन करके शादी का आनंद लेते है जो जीवन के लिए बहुत खतरनाक है। नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए चम्पावत के एक शिक्षक सामक्षवा आर्य द्वारा ‘नशा हटाओ जीवन बचाओ’ अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आज एक विवाह समारोह में नशे के प्रति लोगों को जागरूक किया और नशा मुक्ति के संकल्प पत्र भरवाए। शिक्षक आर्य ने समारोह में आए 30 लोगों को हस्ताक्षर अभियान में शामिल कर उन्हें परिवार व समाज हित उद्देश्यों के बारे में बता कर उन्हें समाज में समारोह के दौरान नशीली परम्पराओं का बहिष्कार करने का आवाहन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नशीले पदार्थों का सेवन न करने का प्रण किया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डां बी सी जोशी, पूर्व डीआईओएस मदन राम आर्य, डां टीआर जोशी, कमलेश सक्टा, डी एन तिवारी, बी सी जोशी, केके उपाध्याय आदि के साथ ही सभी लोगों ने अभियान की सराहना की है। ‌इस अवसर पर कैलाश पांडे, पंकज पांडेय, गिरीश पंत, वीपी वर्मा, चन्द्र प्रकाश गहतोडी, हरिश चंद्र, हेमंत कुमार जोशी सहित अनेक लोग मौजूद थे।