अल्मोड़ा:: खुटकुणी भैरव मंदिर के समीप फैली आग फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

अल्मोड़ा, 03 दिसंबर 2023- लक्ष्मेश्वर खुटकुणी भैरव मंदिर परिसर से लगे क्षेत्र में रविवार की देर शाम अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में…

Screenshot 20231203 204307

अल्मोड़ा, 03 दिसंबर 2023- लक्ष्मेश्वर खुटकुणी भैरव मंदिर परिसर से लगे क्षेत्र में रविवार की देर शाम अचानक आग लग गई।


कुछ ही देर में आग फैल गई और आस पास मौजूद चीड़ के पेड़ों ने आग पकड़ ली थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे लक्ष्मेश्वर के सभासद अमित साह मोनू ने आग के आबादी क्षेत्र तक पहुंचने की संभावना को देखते हुए तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और वहां पहुंची फायर टीम ने त्वरित रूप से आग पर काबू पा लिया।


इस अवसर पर फायर ब्रिगेड के एफएम धीरेंद्र सिंह चालक रमेश सिंह, सभासद अमित साह मोनू ,हेम चन्द्र जोशी, शिवांश साह,अनिल चौधरी आदि मौजूद थे।

तीन राज्यों में जीत‌अल्मोड़ा में बीजेपी कार्यकर्ताओं का जश्न