भाजपा द्वारा आयोजित अनुसूचित मोर्चे के सम्मेलन का छात्रों ने किया विरोध , जमकर किया हंगामा

हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी कॉलेज में भाजपा द्वारा अनुसूचित मोर्चे के सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें एमबीपीजी कॉलेज के छात्रों ने बखेड़ा खड़ा कर…

IMG 20231202 190025

हल्द्वानी स्थित एमबीपीजी कॉलेज में भाजपा द्वारा अनुसूचित मोर्चे के सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें एमबीपीजी कॉलेज के छात्रों ने बखेड़ा खड़ा कर दिया। इस कार्यक्रम का छात्रों द्वारा जमकर विरोध किया गया।

अपना विरोध एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य के समक्ष करते हुए छात्र रक्षित ने कहा की आज कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम सेमेस्टर का पेपर आयोजित किया जा रहा है, ऐसे में कॉलेज परिसर के अंदर धारा 144 लागू रहती है, लेकिन यहां पर भाजपा का अनुसूचित जाति सम्मेलन चल रहा है। भाजपा के बड़े नेता आ रहे हैं, ढोल नगाड़े बजाए जा रहे हैं, जिससे परीक्षा में बाधा उत्पन्न हो रही है उन्होंने कहा कि लगातार कॉलेज के सभागार में राजनीतिक कार्यक्रम हो रहे हैं जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं, वहीं एमबीपीजी कॉलेज के प्राचार्य का कहना है की सम्मेलन की अनुमति कॉलेज द्वारा दी गई है, ढोल नगाड़े बजने की मनाही की गई है, ऐसे में परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराना कॉलेज प्रशासन की जिम्मेदारी है। वहीं छात्र के विरोध के चलते कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी, जिसके बाद मौके पर कोतवाली से पुलिस की टीम भी पहुंच गई है।