भाजपा विधायक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने दी यह सफाई

भाजपा विधायक दिलीप रावत का सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है की उनकी परिवहन विभाग के अफसर झड़प…

भाजपा विधायक दिलीप रावत का सोशल मिडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है की उनकी परिवहन विभाग के अफसर झड़प हो रही है। उन पर धमकाने का भी आरोप लगा है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद अब वह मामले की सफाई दे रहे हैं। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि भाजपा विधायक दिलीप रावत अपनी गाड़ी से उतरकर सीधे अधिकारी के पास पहुंचते है।

यहां पर अन्य लोग भी मौजूद रहते हैं उनके सामने ही वह विधायक से अफसर को मुक्का दिखा रहें हैं। जैसे ही उनका यह वीडियो वायरल हुआ तो वह अब कहने लगे है कि हमारे यहां कोटद्वार के सिद्धबली का मेला चल रहा है इसमें लाखों भक्त आते है।

विधायक दलीप सिंह रावत ने आरोप लगाया कि उक्त अधिकारी सुबह से लोगों से अवैध वसूली करने लगे। आरोप लगाया कि मंदिर समिति के लोगों ने और स्वयं सेवकों ने जब इस पर आपत्ति जताई तो अधिकारी उनके साथ अभद्रता करने लगे। जिसके बाद लोगों ने मुझसे शिकायत की तो अफसर मुझसे भी अभद्रता करने लगा।