पुलिस ने एक चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल नोडल अधिकारी A.N.T.F. के पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी,…

IMG 20231201 WA0118

जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल नोडल अधिकारी A.N.T.F. के पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी, थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था गश्त के दौराने एक व्यक्ति को 244 ग्राम अवैध चरस के साथ गौला पार्किंग गौजाजाली निकट रेलवे क्रासिंग इन्द्रानगर थाना- वनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफआईआर नं0-355/2023, धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट* पंजीकृत किया गया है।